शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjana sanghi will be seen in action in om the battle within
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जून 2022 (17:32 IST)

'ओम : द बैटल विदइन' में आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी भी आएंगी एक्शन करती नजर

'ओम : द बैटल विदइन' में आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी भी आएंगी एक्शन करती नजर | sanjana sanghi will be seen in action in om the battle within
आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी अभिनीत वर्ष की सबसे प्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'ओम : द बैटल विदइन' रिलीज़ से पहले ही दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। हाल ही में लॉन्च किए गए फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स में आदित्य रॉय कपूर पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आ रहे हैं। 

 
आदित्य अपनी जान की परवाह किए बिना देश और उनके परिवार के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आदित्य ने कुछ सीन्स में, एक्शन की हद से परे भरपूर साहसी स्टंट्स दिखाए हैं और बड़ी-बड़ी बंदूकों के साथ शूटिंग की है। यह भी पहली बार ही है कि अभिनेत्री संजना सांघी भी एक एक्शन-अवतार में दिखाई देंगी, जिसके लिए उन्होंने महीनों तक भारी ट्रेनिंग ली।
 
फिल्म के बारे में बात करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हूं, क्योंकि एक्शन एक ऐसी शैली है, जिसका मैं हमेशा से हिस्सा बनना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में उतना ही प्यार और सराहना देंगे, जितना कि उन्होंने मेरी पिछली फिल्मों को दिया था।
 
संजना सांघी ने कहा, यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। इसने मुझे अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्शन गर्ल बनने का मौका दिया है, और साथ ही एक अभिनेता के रूप में खुद से बिल्कुल अलग तरह का किरदार मुझे दिया है। हमारे ट्रेलर को दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना के लिए हम बहुत रोमांचित और आभारी हैं।
 
फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके रिलीज़ होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और अहमद खान द्वारा प्रस्तुत, ए पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, ज़ी स्टूडियोज़, शायरा खान और अहमद खान द्वारा निर्मित, 'ओम' फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी। 
 
ये भी पढ़ें
मैं और मेरा मोटापा अक्सर ये बातें करते हैं : यह जोक है कमाल का