रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sandeep khosla and abu jaani party
Written By

अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में बॉलीवुड ने जमकर किया डांस

अबू जानी
बॉलीवुड के ग्रेट डिज़ाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला की एक हालिया पार्टी में बॉलीवुड का बेहतरीन जश्न हुआ। मौका था उनकी भतीजी की सौदामिनी मट्टू की शादी का। एक से बढ़कर एक सेलीब्रिटीज़ ने वहां पहुंचकर पार्टी में बहुत एंजॉय किया। इसकी कई पिक्चर्स और वीडियोज़ सामने आए हैं। 
 
सौदामिनी की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलीब्रिटीज़ शामिल हुए। इनमें करण जौहर, जया बच्चन, श्वेता नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, भू्मि पेडनेकर, तब्बू, नीतू कपूर, सारा अली खान जैसी कई हस्तियां पहुंची। खास खबर यह है कि रिसेप्शन पार्टी में शानदार डांस परफॉर्मेंस भी हुईं। ये सभी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 
 
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता एक्ट्रेस तो नहीं हैं लेकिन फिल्मी पार्टियों में वे अक्सर नजर आती हैं। उन्होंने यहां एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। साथ ही उन्हें जया बच्चन ने भी जॉइन किया। मां-बेटी की जोड़ी को सभी ने बहुत पसंद किया। 
 
 
इसके अलावा सारा अली खान ने भी पुराने हिट गाने 'सात समुंदर पार' गाने पर हॉट परफॉर्मेंस दी। सभी ने उनके लिए बहुत तालियां बजाई। सारा की बॉलीवुड में कोई फिल्म भी नहीं आई है अब तक लेकिन उन्होंने अपने फैंस अभी से बनाना शुरू कर दिए हैं। 
 
 
इसके अलावा पार्टी की मोस्ट अवेटेड परफॉर्मेंस दी करण जौहर ने। उन्होंने अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'राधा तेरी चुनरी' पर धमाकेदार डांस किया। इस पर उनकी नज़र उतारने वालों की भीड़ सी लग गई जिसमें जया बच्चन भी शामिल थीं। 
 
 
अबू जानी के साथ सोनम कपूर ने भी गाने 'प्रेम रतन धन पायो' पर डांस किया। 
ये भी पढ़ें
अपने से 4 साल छोटे हीरो से इश्क लड़ाएंगी करीना कपूर खान