रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu film yashoda teaser out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (15:58 IST)

सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' का जबरदस्त टीजर रिलीज

samantha ruth prabhu
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फिल्म पुष्पा में उनके आइटम सॉन्ग 'ऊ अंटावा' को काफी ‍पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस फिल्म 'यशोदा' की वजह से चर्चा में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। 

 
इस फिल्म में सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला यशोदा का किरदार निभा रही हैं। इस थ्रिलर फिल्म में सामंथा गर्भवती महिलाओं से जुड़े तमाम मानदंडों को तोड़ती नजर आएंगी। टीजर की शुरुआत में डॉक्टर यशोदा से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और उन्हें भार नहीं उठाना है, खुद को गिरने फिसलने से बचाना है। 
 
लेकिन इसके बाद सामंथा प्रेग्नेंट महिला के हर मानदंड को तोड़ती नजर आती हैं। यशोदा किसी मिशन पर है और ये एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का टीजर काफी जबरदस्त है। यह फिल्म एक महिला कैदी के सर्वाइवल की कहानी है। 
 
फिल्म 'यशोदा' को मूल रूप से तेलुगु में शूट किया गया है। लेकिन इसे डब करके तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन हरि और हरीश ने किया है। शिवलेंका कृष्ण प्रसाद इसके प्रोड्यूसर हैं।
ये भी पढ़ें
दोस्त, पत्नी, साली और कार के गाने : यह ठहाकेदार चुटकुला आपका दिमाग लगा देगा ठिकाने