मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha akkineni want to romance ranbir kapoor in bollywood film
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (15:42 IST)

इस बॉलीवुड एक्टर संग पर्दे पर रोमांस करना चाहती हैं Samantha Akkineni

Samantha Akkineni
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद सामंथा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' से हिन्दी डेब्यू करने जा रही हैं।

 
सामंथा इन दिनों इस वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरना सामंथा ने बताया कि उन्हें कई  बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन भाषा संबंधी परेशानी के चलते उन्होंने इन फिल्मों को मना कर दिया। 
 
एक्ट्रेस ने यह भी बताया की अगर उन्हें कोई बॉलीवुड फिल्म मिली तो वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर संग ऑन स्क्रीन रोमांस करना पसंद करेंगी।
 
बता दें कि 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह वेब सीरिज 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में सामंथा एक तमिल लिब्रेशन फ्रंट एलटीटीई के मेंबर का किरदार निभा रही हैं। 
 
सामंथा अक्किनेनी ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या से शादी की है। इस कपल को लोग खूब पसंद करते हैं। सामंथा ने साल 2010 में 'ये माया चेसावे' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सामंथा ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो'!