सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha akkineni plays a suicide bomber in the family man 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (11:42 IST)

Manoj Bajpayee की वेब सीरीज The Family Man 2 में यह किरदार निभाएंगी Samantha Akkineni

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर दर्शक और फिल्म समीक्षक काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह वेब सीरीज 4 जून 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

 
इस वेब सीरीज से साउथ एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। ट्रेलर देखने से मालूम पड़ रहा है कि सामंथा सीरीज़ में नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं जो की मनोज वाजपेयी की खिलाफ होगा। बताया जा रहा है कि समांथा इस सीरीज में एक आत्मघाती हमलावर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। 
 
खबरों के मुताबिक, 'द फैमिली मैन 2' में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक पात्र समांथा का है। वह इस सीरीज में एक आत्मघाती हमलावर की भूमिका में दिखेंगी। सीरीज में वह एक आतंकवादी संगठन से जुड़ी हुईं नजर आएंगी। समांथा और मनोज के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होगी। 
 
बताया जा रहा है कि सीरीज में फिल्माया गया आतंकवादी संगठन काल्पनिक होगा। सच्ची घटना और ऐसे किसी संगठन से इसका ताल्लुक नहीं होगा। मेकर्स ने किसी विवाद की स्थिति से बचने के लिए इस तरह का निर्णय लिया है।
 
समांथा दक्षिण भारतीय फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में करीब 11 सालों तक काम किया है। 'द फैमिली मैन 2' समांथा की पहली वेब सीरीज और हिन्दी का प्रोजेक्ट होगा। 'द फैमिली मैन' राज एंड डीके के निर्देशन में बनी है, जो थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 
 
जासूसी पर आधारित इस सीरीज में मनोज के साथ समांथा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। प्रियामणि, शारिब, शरद केलकर और दर्शन इस सीरीज में वापसी करेंगे। वहीं, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन में दिखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
'ताउते' तूफान ने उड़ाई Rakhi Sawant की बालकनी की छत, एक्ट्रेस ने दिनभर किया यह काम