शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khans art to be showcased with raja ravi Varmas
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (13:50 IST)

दिग्गज चित्रकारों के बीच सलमान खान को भी मिली जगह, एक्टर बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में छाए हुए हैं लेकिन इस बार वह अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत पेंटिंग्स को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर के अलावा सलमान खान एक शानदार पेंटर भी हैं। वहीं अब उनकी पेंटिंग्स को एक खास दर्जा दिया गया है जिसे लेकर सलमान ने खुशी जाहिर की है।

 
दरअसल, बेंगलुरु में 27 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाले एक पेंटिंग एग्जीबिशन में सलमान खान की पेंटिंग्स को भी जगह दी गई है जिसे नामचीन पेंटर्स की पेंटिंग के साथ रखा जाएगा। वहीं इस बात की जानकारी खुद सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
 
सलमान ने लिखा कि 'मेरी पेंटिंग को राजा रवि वर्मा, अबीनिंद्रनाथ टैगोर और वी एस गायटुंडे जैसे लीजेंड के बीच जगह मिली है। इसके लिए मैं काफी हैरान, सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं।'
 
एग्जीबिशन में सलमान की पेंटिंग Immortal की प्रदर्शनी लगेगी। पेंटिंग मदर टेरेसा पर बेस्ड है और सलमान खान ने इस पर साइन भी किया है।
 
सलमान इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्म राधे की शूटिंग पूरी की है जो इस साल ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान जल्द 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नागिन फेम करिश्मा तन्ना का हॉट अंदाज, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर कही यह बात