• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan will do Hindi Remake of Kshanam
Written By

साउथ की इस धमाकेदार फिल्म का रीमेक करेंगे सलमान!

सलमान खान
सुल्तान के बाद सलमान के हाथ में कोई फिल्म नहीं है और अब वे अपना नया लॉट शुरू करने के मूड में हैं। इसी बीच साजिद नाडियाडवाला ने तेलुगु फिल्म 'क्षणम' के अधिकार खरीदे हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि सलमान इसमें लीड रोल निभाएंगे। 
शानदार है 'क्षणम' की कहानी... अगले पेज पर 
 

यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो विदेश से भारत लौटता है। उसकी एक्स गर्लफ्रेंड मदद के लिए उसके पास आती है। एक्स गर्लफ्रेंड की बेटी लापता है और वह मदद चाहती है। लापता लड़की की तलाश में कई अनजाने रहस्य खुलते हैं। 
सलमान की इन फिल्मों की भी चल रही है तैयारी... अगले पेज पर

किक 2 और सूरज बड़जात्या की फिल्मों की तैयारी चल रही है। एक फिल्म वे अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के लिए करेंगे। संभव है कि वे 'क्षणम' का रीमेक भी करें क्योंकि यह एक मसाला फिल्म है।