गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan will do a cameo in riteish deshmukh marathi film ved
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2022 (12:14 IST)

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेद' में नजर आएंगे सलमान खान

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेद' में नजर आएंगे सलमान खान | salman khan will do a cameo in riteish deshmukh marathi film ved
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख मराठी फिल्म 'वेद' से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। रितेश की इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जेनेलिया का भी इस फिल्म से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू होगा।

 
वहीं अब इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भी एंट्री हो गई है। सलमान फिल्म के एक स्पेशल गाने में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग वे जल्द ही शुरू करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार सलमान खान इन दिनों हैदाराबाद में 'भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन इस गाने की शूटिंग के लिए कुछ समय के लिए मुंबई लौट आएंगे। 'वेद' से जेनेलिया सालों बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। 
 
'वेद' में जेनेलिया के साथ जीया शंकर भी लीड रोल में हैं। संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल इस फिल्म में म्यूजिक देंगे। इस फिल्म को 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
क्या 'पुष्पा 2' में हो जाएगी 'श्रीवल्ली' की मौत? रश्मिका मंदाना के किरदार को लेकर निर्माता ने कही यह बात