शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Urvashi Rautela, Marriage
Written By

सलमान खान से शादी करना चाहती है ये 24 साल की एक्ट्रेस

सलमान खान से शादी करना चाहती है ये 24 साल की एक्ट्रेस - Salman Khan, Urvashi Rautela, Marriage
भले ही सलमान खान पचास पार हो गए हों, लेकिन कई लड़कियां जो उनसे उम्र में आधी या उससे भी कम हैं, शादी के लिए तैयार हैं। सलमान खुद भी यह नजारा देख अचंभित हो जाते हों। 
 
कई टीवी शोज़ के दौरान इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं जब लड़कियां सलमान को प्रपोज करती हैं और सलमान शरमा जाते हैं या मुस्करा देते हैं। 
 
संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ जैसी कई लड़कियां सलमान के जीवन में आईं, लेकिन सलमान ने किसी से भी शादी नहीं की। हाल ही में एक 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि वे सलमान से शादी करना चाहती हैं... 

उर्वशी रौटेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे सलमान से शादी करना चाहती हैं। हेट स्टोरी 4 की इस हीरोइन की बात सलमान तक पहुंची या नहीं, कहा नहीं जा सकता। 
 
संभव है कि उर्वशी ने चर्चा में आने के लिए इस तरह की बात की हो। खूबसूरत होने के बावजूद उर्वशी को फिल्म में काम नहीं मिल रहा है। 'काबिल' में उन पर गाना 'सारा जमाना' फिल्माया गया था जिससे वे चर्चित हुई थीं। हेट स्टोरी 4 इसलिए की थी साइन... 

उर्वशी को जब फिल्मों में अवसर नहीं मिल रहे थे तब उन्होंने 'हेट स्टोरी 4' जैसी बी-ग्रेड की फिल्म की। गौरतलब है कि वे इससे पहले इसी फिल्म को ठुकरा चुकी थीं। 
 
उर्वशी चाहती हैं कि उन्हें एक बड़ा मौका मिले ताकि वे फिल्म इंडस्ट्री में लंबी छलांग लगा सकें, लेकिन ये बड़ा अवसर उन्हें अभी तक नहीं मिला है। 
ये भी पढ़ें
कैसा रहा सलमान खान की रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह?