शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Matin Rey Tangu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (16:15 IST)

इस बच्चे के गले लग कर क्यों रोए सलमान खान?

सलमान खान
सलमान खान को बच्चे बहुत पसंद हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। उनकी अतिसफल फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी एक बेहद खास किरदार थी। अब फिर सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट पर एक बच्चा नजर आ रहा है। बच्चे का नाम मेटिन है परंतु सवाल यह है कि यह बच्चा सेट पर कर क्या रहा है। 
सलमान ने अपनी और इस बच्चे की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है "इंट्रोड्यूसिंग मेटिन रे तांगु"।  यह बच्चा ट्यूबलाइट में सलमान के साथ काम कर रहा है। फिल्म काफी इमोशनल है और सलमान को साफ भावुक होते देखा जा सकता है। 
इस बच्चे से गले मिलते हुए सलमान के आंसू नहीं रूक रहे। यह तस्वीर जाहिर तौर पर फिल्म के किसी शॉट के लिए ली गई हैं और यह साफ है कि यह बच्चे और सलमान के किरदारों के बीच इमोशनल टच लिए हुए है।