• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Photoshop, Poster
Written By

सलमान की 'सुल्तान' के पोस्टर की उड़ी खिल्ली

सलमान खान
सुल्तान के पोस्टर को देख जहां उनके फैंस निहाल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसकी खिल्ली भी उड़ाई है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कमेंट्स भी किए हैं। 
क्यों उड़ रही है खिल्ली... अगले पेज पर 
 

यदि पोस्टर को आप गौर से देखें तो सलमान की गर्दन नजर ही नहीं आ रही है। एक व्यक्ति ने लिख डाला कि सलमान में दिमाग नहीं है ये तो मालूम था, लेकिन गर्दन भी नहीं है, पहली बार पता चला। 
बॉडी किसी ओर की... चेहरा सलमान का... अगले पेज पर

कुछ लोगों को इसमें फोटोशॉप की हरकत नजर आ रही है। उनके मुताबिक बॉडी किसी ओर की है और चेहरा सलमान का है, इस कारण गर्दन नजर नहीं आ रही है। 
निर्देशक ने क्या कहा सफाई में... अगले पेज पर

निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि कमेंट्स पढ़ कर उनकी भी हंसी रूक नहीं रही है, लेकिन फोटोशॉप की बात गलत है। सिर्फ कलर करेक्शन किया गया है, लेकिन बॉडी भी सलमान की है और चेहरा भी। आप टीज़र देख लें तो भरोसा हो जाएगा। यह कुश्ती का एक दांव है और फोटो कुछ इस तरह लिया गया है कि गर्दन छिप गई।
क्या ईद पर रिलीज होगी सुल्तान... अगले पेज पर

बॉलीवुड में अफवाह है कि 'सुल्तान' ईद पर शायद रिलीज न हो क्योंकि बहुत सारा काम बाकी है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ शेड्यूल के अनुसार ही हो रहा है और फिल्म ईद पर ही आएगी।