शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan spotted at Dubai Mall after his father Salim Khan gets threat
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (15:01 IST)

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़

Salman Khan spotted at Dubai Mall after his father Salim Khan gets threat - Salman Khan spotted at Dubai Mall after his father Salim Khan gets threat
Salman Khan Dubai Mall visit : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। बीते दिन सलमान के पिता सलीम खान को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी। इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा को और टाइट कर दिया गया है। 
 
इन सबके बीच सलमान खान दुबई मॉल में पहुंचे और वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस उमड़ पड़े। इस सीन ने दुनिया भर में उनके लिए फैंस के प्यार, फेम और स्टारडम को दिखाया है।
 
मॉल में इवेंट होने के बावजूद भी कई फैंस ने सलमान खान को देखना पसंद किया, जिससे पता चलता है कि वह कितने पॉपुलर हैं। अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए भीड़ इतनी उत्साहित हो गई कि मॉल सिक्योरिटी को बीच में आते हुए सलमान खान को वहां से सुरक्षित निकालने में मदद करनी पड़ी।
 
एक बेहद खुश फैन ने कहा, 'यह देखना कमाल है कि उन्हें कितना प्यार और तारीफ मिल रही है।' इस मौके पर हमेशा की तरह सलमान खान ने भी अपना अंदाज और चार्म दिखाया। यह मौका दिखाता है कि उनके चाहने वालों की संख्या कितनी बड़ी है, सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर में।
 
इस बीच वर्क फ्रंट पर, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर सभी को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक