शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor khan glamorous photoshoot in vintage black golden banarasi saree
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (12:35 IST)

बनारसी साड़ी में करीना कपूर का ग्लैमरस अवतार, देखिए तस्वीरें

kareena kapoor khan glamorous photoshoot in vintage black golden banarasi saree - kareena kapoor khan glamorous photoshoot in vintage black golden banarasi saree
Kareena Kapoor Khan photoshoot : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही करीना के नाम पर एक फिल्म महोत्सव भी शुरू होने जा रहा है। इस फिल्म महोत्सव के शुरू होने से पहले बनारसी साड़ी में एक फोटोशूट करवाया है।
 
सिनेमा में करीना कपूर खान के 25 साल के शानदार सफर के जश्न में उनके सम्मान के लिये एक फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले कुछ वर्षों में फिल्म उद्योग में करीना के उल्लेखनीय योगदान को प्रदर्शित किया जा रहा है।
 
इस महोत्सव के लिए करीना कपूर ने एक खास फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। करीना एक लुभावनी बनारसी सिल्क साड़ी पहने लालित्य और शालीनता को प्रदर्शित करती नजर आईं।
 
करीना की डिजाइनर के अमित अग्रवाल के अनुसार, साड़ी का यह समकालीन ड्रेप आधुनिक डिजाइन तत्वों को शामिल करते हुए पारंपरिक कपड़े का सार बनाए रखा है।
 
अमित अग्रवाल की नवीनतम कॉउचर लाइन, एंटेवोर्टा से प्रेरित यह पहनावा दार्शनिक, पौराणिक, धार्मिक, वैज्ञानिक माध्यम से 'समय' की बहुमुखी अवधारणा प्रदर्शित करता है।
 
ऑफ-शोल्डर गाउन के डिज़ाइन में बनी साड़ी के साथ उन्होंने तीन स्टेटमेंट स्टोन और खूबसूरत सोने की बालियों वाले एक आकर्षक पेंडेंट से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगा कर अपने लुक में पारंपरिक स्पर्श को भी जोड़ा।
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, नींद की गोलियां खाकर भाई को भेज दी थी बैंक डिटेल्स