• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Pathan, Hrithik Roshan, Avengers
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (14:05 IST)

सलमान ही नहीं, रितिक रोशन भी दिखेंगे शाहरुख की पठान में!

सलमान खान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को लेकर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद 'पठान' नामक फिल्म बना रहे हैं जिसमें शाहरुख और दीपिका रॉ एजेंट के रोल में हैं। इनके साथ डिम्पल कपाड़िया भी फिल्म में नजर आएंगी। 
 
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान भी इस फिल्म में छोटे- से रोल में दिखाई देंगे। वे टाइगर फ्रेंचाइजी का किरदार इस फिल्म में करते दिखाई देंगे। 
 
अब ताजा खबर है कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि रितिक रोशन भी इस फिल्म में छोटी-सी भूमिका अदा करें। रितिक को लेकर आदित्य ने वॉर फिल्म बनाई थी जो 2019 की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म रही। रितिक ने जो रोल वॉर में अदा किया था वही वे 'पठान' में भी अदा करेंगे। 
 
एवेंजर्स सीरिज में जिस तरह कई सुपरहीरो छोटे-छोटे रोल में दिखाई दिए थे, वहीं फॉर्मूला बॉलीवुड वालों ने भी पकड़ लिया है। रोहित शेट्टी की सिम्बा में सिंघम अजय देवगन दिखाई दिए थे। सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम नजर आएंगे। इसी तरह का प्रयोग आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद भी कर रहे हैं। 
 
पठान एक बड़े बजट की एक्शन मूवी है और शाहरुख खान लंबे समय बाद कोई फिल्म कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शाहरुख को लेकर कई सीन फिल्माए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
रितिक, अक्षय के बाद शाहरुख की भी ना, फराह की फिल्म बंद!