शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Salim Khan, Sultan, Pakistan, Aditya Chopra
Written By

सुल्तान देखने के बाद क्या बोले सलीम खान

सुल्तान देखने के बाद क्या बोले सलीम खान - Salman Khan, Salim Khan, Sultan, Pakistan, Aditya Chopra
ईद पर सलमान खान की 'सुल्तान' प्रदर्शित होने जा रही है। बेसब्री से सिनेमाघर मालिक और दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं ताकि सिनेमाघरों की रौनक फिर लौट सके। 
 
फिल्म को सेंसर ने पास कर दिया है। यूए सर्टिफिकेट दिया है और सेंसर बोर्ड के सदस्यों को फिल्म बहुत पसंद आई है। फिल्म की लंबाई दो घंटे 50 मिनट है, यानी सलमान के फैंस को सलमान को देखने का भरपूर मौका मिलेगा। हालांकि वर्तमान दर्शक इतनी लम्बी फिल्म देखना पसंद नहीं करते हैं। 
 
इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। वे रिलीज के पहले अपनी फिल्म किसी को भी नहीं दिखाते हैं। दूसरी ओर सलमान के पिता सलीम खान अपने बेटे की फिल्म रिलीज के पहले देखते हैं और जरूरी सुझाव भी निर्देशक को देते हैं। 
 
'एक था टाइगर' के निर्माता भी आदित्य ही थे और उन्होंने सलीम खान को यह फिल्म नहीं दिखाई थी, लेकिन 'सुल्तान' देखने की अनुमति उन्होंने दे दी।  
सुल्तान देख क्या बोले सलीम खान... अगले पेज पर 
 
 

सूत्रों के अनुसार 'सुल्तान' फिल्म सलीम खान को पसंद आई। अली अब्बास ज़फर को सलीम ने कहा कि बेहतरीन फिल्म बनाई है और लिखी स्क्रिप्ट को बेहद खूबसूरती के साथ परदे पर उतारा है।  यह सुन कर अली अब्बास ज़फर बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास आ गया है कि दर्शक भी 'सुल्तान' को बेहद पसंद करेंगे।
पाकिस्तान में सुल्तान को मिलेगी कड़ी टक्कर... अगले पेज पर

अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के माध्यम से पाकिस्तान के सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाले सलमान खान अब फिर से सीमा पार के दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। हालांकि 'सुल्तान' को एक पाकिस्तानी फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। सलमान की फिल्म को पाकिस्तान में कई कलाकारों से सजी पाकिस्तानी  फिल्म 'सवाल 700 करोड़ डॉलर का' से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। 
 
यह फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सुल्तान के साथ एक ही दिन प्रदर्शित की जाएगी। पाकिस्तानी फिल्म 'सवाल 700 करोड़ डालर का' में सीमा पार के दिग्गज कलाकार गुलाम मोहिनुद्दीन, शामोन अब्बासी, जावेद शेख, इस्माइल तारा, नय्यर एजाज, इफ्तिकार ठाकुर ने काम किया है।
ये भी पढ़ें
विन डीज़ल की बेटी के साथ दीपिका पादुकोण