• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Rajkumar Santoshi, Andaz Apna Apna, Hindi Film
Written By

एक और फिल्म साइन की सलमान खान ने...

सलमान खान
'सुल्तान' के पूरा होते ही सलमान खान नई फिल्में शुरू करने वाले हैं। कबीर खान की फिल्म तो उन्होंने साइन कर ही ली है, अब वे एक ऐसे निर्देशक की फिल्म करने जा रहे हैं जिसके साथ उन्होंने 22 वर्ष पूर्व फिल्म की थी। यह निर्देशक अरसे से सलमान के पीछे लगा हुआ है और सूत्रों का कहना है कि आखिर उन्हें सफलता मिल ही गई है। 
कौन है यह निर्देशक... अगले पेज पर 
 

निर्देशक का नाम है राजकुमार संतोषी, जिन्हें घायल, घातक, दामिनी और अंदाज अपना अपना जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। सलमान ने संतोषी के साथ 'अंदाज अपना अपना' की थी। इसके बाद उन्होंने संतोषी की 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में भी छोटी सी भूमिका अदा की थी। 
क्या अंदाज अपना अपना का सीक्वल होगा... अगले पेज पर

'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल की चर्चा अरसे से हो रही है, लेकिन संतोषी-सलमान की यह फिल्म सीक्वल नहीं होगी। यह एक फ्रेश फिल्म होगी जिसमें सारे मसाले होंगे। मूलत: यह एक प्रेम कथा पर आधारित फिल्म होगी। 
क्या संतोषी इस बार शुरू कर पाएंगे फिल्म... अगले पेज पर

घोषणा के बाद फिल्म को आगे नहीं बढ़ाना या अधूरी फिल्म छोड़ने के लिए संतोषी फिल्म उद्योग में बदनाम हैं। इस वजह से कई निर्माताओं से उनके संबंध खराब हो गए। लेकिन सलमान का साथ पाने पर उनके लिए फिल्म को बनाना आसान रहेगा। संभव है कि इस बार वे अपनी फिल्म समय पर पूरा कर प्रदर्शित कर पाएं।