शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Box Office
Written By

140 करोड़ रुपये में बिके सलमान की 'रेस 3' के थिएट्रिकल राइट्स!

सलमान खान
इन दिनों फिल्म व्यवसाय केवल सिनेमाघरों तक ही सीमित नहीं रह गया है। सैटेलाइट राइट्स, म्युजिक राइट्स, डिजीटल राइट्स सहित कई अन्य स्रोतों से भी फिल्म निर्माता को आय होती है। 
 
हालांकि अभी भी सिनेमाघर की आय अहम है और इसक आधार पर ही फिल्म हिट या सुपरहिट होती है। साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रतिष्ठा का विषय है। 
 
इस समय सलमान खान की रेस 3 चर्चा में है। यह फिल्म जून में ईद पर प्रदर्शित हो रही है। पिछली ईद पर रिलीज 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप रही थी और इस बार सलमान कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। 
 
फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और सभी कलाकार स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। यूं भी रेस 3 अपने एक्शन और लुक के कारण सदैव चर्चित रही है। 
 
खबर है कि इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 140 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स वाले रमेश तौरानी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म पर वितरकों को बेहद भरोसा है और इसीलिए फिल्म को इतनी रकम मिली है। 
 
हालांकि रमेश तौरानी इससे इनकार करते हैं। उनका कहना है कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और अभी उन्होंने फिल्म के राइट्स बेचने और रिलीज को लेकर कुछ भी नहीं सोचा है। वक्त आने पर ही सारे सौदे किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान से आगे निकले अजय देवगन और की अक्षय कुमार की बराबरी