शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan gets relief from jodhpur court in black deer hunting case
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जनवरी 2021 (13:18 IST)

काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अगली सुनवाई अब इस दिन

काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अगली सुनवाई अब इस दिन - salman khan gets relief from jodhpur court in black deer hunting case
राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है। सलमान खान को आज यानि 16 जनवरी को काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे।

 
सलमान ने अपने वकील की मदद से कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। सलमान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर अदालत में आज सभी अपील की सुनवाई होनी थी. लेकिन सलमान ने यहां हाजिरी नहीं लगाई।
 
बता दें कि जोधपुर अदालत ने बड़ा निर्णय लेते हुए साल 2018 में सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे। उनकी इस सजा के खिलाफ आज अदालत में सुनाई होनी थी। जोधपुर कोर्ट के फैसले के बाद सलमान की मुसीबतें बढ़ गई थी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि 2 दिन के भीतर ही सलमान जमानती बॉन्ड भरकर रिहा हो गए थे।
 
 
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया था। इस केस को लेकर बिश्नोई समाज ने विरोध करते हुए अपील की थी जिसपर आज सुनवाई हो सकती थी। लेकिन ये भी आगे के लिए टाल दी गई।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : अभिनव शुक्ला के प्यार में दीवानी हुईं राखी सावंत, बोलीं- उनके लिए कुछ भी करूंगी