• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. happy birthday sidharth malhotra refuse to debut with priyanka chopra
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (16:51 IST)

इस वजह से प्रियंका चोपड़ा के संग बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा

इस वजह से प्रियंका चोपड़ा के संग बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा - happy birthday sidharth malhotra refuse to debut with priyanka chopra
अपने परफेक्ट लुक और फैशन स्टाइल से सबको अपना दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से पहले भी सिद्धार्थ को एक फिल्म ऑफर हुई थी और वो भी प्रियंका चोपड़ा के साथ। लेकिन सिद्धार्थ ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। हालांकि इसके पीछे सिद्धार्थ की मजबूरी थी।

दरअसल, सिद्धार्थ को प्रियंका की फिल्म ‘फैशन’ में काम करने को मौका मिला था, लेकिन एक मैगजीन के साथ कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सिद्धार्थ इस फिल्म से नहीं जुड़ सके।
 
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सिद्धार्थ मॉडलिंग की दुनिया के पॉपुलर चेहरा थे। सिद्धार्थ पेरिस, न्यूयॉक जैसे बड़े देशों में मॉडलिंग कर चुके थे। सिद्धार्थ इंटरनेशनल डिजाइनर रोबेर्टो कैवली के लिए भी रैंप पर उतर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
फिल्म क्रेजी के सेट से लीक हुई तस्वीरें, दिखा सोहम शाह का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन