सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan cute fan video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 नवंबर 2023 (11:36 IST)

सलमान खान के नन्हें फैन ने जीता हर किसी का दिल, वायरल हो रहा वीडियो

Salman Khan Fan Video
Salman Khan Fan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। हर उम्र के लोग सलमान के दिवाने हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर नेटिज़न्स खूब प्यार बरसा रहें है, क्योंकि ये वीडियो सलमान खान के सबसे छोटे फैन की हैं जो सिर्फ 7 महीने का है। 
 
इस वीडियो में सलमान का ये नन्हा फैन उनकी ही तरह उनके ट्रेडमार्क स्कॉर्फ को कैरी किए हुए है, साथ ही उनका लकी ब्रेसलेट भी पहने है। ऐसे में वीडियो में उसका लुक हर किसी को ऑनलाइन लुभा रहा है।
 
हालांकि कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट यह है कि यह बच्चा सलमान खान से जुड़ा है। लेकिन कैसे? तो बता दें, यह क्यूट बेबी किसी और का नहीं बल्कि वेटेरन मेकअप आर्टिस्ट राजू भाई का पोता है, जो पिछले तीन दशकों से सलमान खान की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।
 
दिलचस्प बात यह है कि, राजू भाई ने पहले व्यापक ध्यान आकर्षित किया था जब उनके बेटे की शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पल कैद था जब सलमान खान इस खुशी के मौके पर मौजूद थे। जैसा कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुशी फैला रहा है, नेटीजन भी जमकर कमेंट कर रहें है।
 
एक यूजर ने लिखा, यह वीडियो वायरल हो रहा है और बच्चे की मुस्कान हम सभी को हंसा रही है। क्यूट।
 
एक दूसरे नेटिजन ने लिखा, यह बच्चा बहुत प्यारा और क्यूट है। और सबसे अच्छी बात यह है कि वह सलमान खान का फैन है।
 
एक फैन ने कमेंट में कहा, 'ये देखों बच्चा भी सलमान खान का फैन है।' जबकि एक और ने लिखा, 'बच्चों से लेकर बूढ़ों तक फैंस के बीच एकमात्र सुपरस्टार।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा बच्चा है। और वह बहुत क्यूट है। अपनी मुस्कान से हम सभी को हंसा रहा है। वह टाइगर 3 देख रहा है।'
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'12वीं फेल' में कुत्ते के कैरेक्टर के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने दी अपनी आवाज