मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. v
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (17:10 IST)

खत्म हुई 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, सामने आया सलमान खान का ब्रैंड न्यू लुक

खत्म हुई 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, सामने आया सलमान खान का ब्रैंड न्यू लुक | v
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान साल 2023 में अपने फैंस के लिए दो धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहे हैं। इनमें से एक 'किसी का भाई किसी की जान' और दूसरी 'टाइगर 3' है। सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर शाहरुख खान की 'पठान' के साथ रिलीज कर चुके हैं।

 
वहीं अब सलमान खान की प्रोडक्शन टीम ने उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड के भाईजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने  फिल्म से अपना एक ब्रैंड न्यू लुक भी शेयर किया हैं।
 
ऐसे में जैसी ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर दर्शकों और उनके फैंस के संदेशों की बाढ़ आ गई क्योंकि वे सभी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुक है और जल्द से जल्द अपने फेवरेट भाईजान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते है। वहीं जहां तक सलमान के लुक की बात करें, तो वो फोटो में बेहद क्यूट और चार्मिंग लग रहे हैं।
 
बता दें, अब तक इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी ज्यादातर जानकारी को सीक्रेट ही रखा है और सिर्फ कुछ ही लुक्स और एक टीजर जारी किया है ताकि फिल्म को लेकर लोगों की प्रत्याशा को बढ़ा सके। कह सकते है कि मेकर्स की ये स्ट्रेटेजी वर्क भी कर रही है।
 
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' को लेकर श्रिया सरन ने कही यह बात