शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Being Human, E-cycle
Written By

सलमान खान लांच करेंगे ई-साइकिल

सलमान खान
स्वस्थ रहने के लिए सलमान खान साइकिलिंग करते हुए अक्सर मुंबई की सड़कों पर दिख जाते हैं। अब वे बीइंग ह्यूमन के जरिये ई-साइकल लेकर आ रहे हैं, जिससे बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होगा। जो भी इससे आय होगी वे जरूरतमंदों की मदद करेंगे। 
ई-साइकिल का विचार सलमान के दिमाग में ही जन्मा। जल्दी ही देश के प्रमुख स्टोर्स पर यह साइकिल उपलब्ध होगा। इसके दाम कम रखे जाएंगे ताकि सभी इसे खरीद सकें। इसको स्लिम, कूल और न्यू एज स्टाइल बाइक कहा जा रहा है जो बैटरी से भी चलेगी। 
यह पांच मॉडल्स में उपलब्ध होंगी जो सभी उम्र और वर्ग के लिए होगी। जल्दी ही इसको लांच किया जाएगा। फिलहाल ट्रायल लिया जा रहा है। सलमान का मानना है कि यह बाइक का अच्छा विकल्प रहेगी और विद्यार्थी इसका सबसे ज्यादा उपयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें
मेरी हमेशा से बिग बी के साथ काम करने की इच्छा थी