शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Ajay Devgn, Milan Lathuria, Baadshaho
Written By

नाराज अजय देवगन को मनाने पहुंचे सलमान खान!

सलमान खान
फिल्म निर्देशक मिलन लथुरिया ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे, सलमान खान और अजय देवगन नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि 'बादशाहो' के सेट पर दोनों सुल्तान। सलमान खान ने 'सुल्तान' में और अजय देवगन ने 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में सुल्तान का किरदार निभाया था। सलमान खान का अचानक 'बादशाहो' के सेट पर अजय से मिलने जाना कई सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर क्यों सलमान ने अजय से मुलाकात की।  
पिछले दिनों सलमान खान ने अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म बनाने की घोषणा की जिसके सह निर्माता करण जौहर भी हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का विषय और अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का विषय एक ही है। बताया जाता है कि इसको लेकर अजय देवगन ने एक पत्र भी सलमान को लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। 

 
सूत्रों का कहना है कि सलमान इसी सिलसिले में अजय से मिलने गए थे। अजय और सलमान अच्छे दोस्त हैं। जब सलमान को पता चला कि अजय नाराज हैं तो वे अपनी ओर से इस मामले में सफाई देने के लिए अजय के पास पहुंचे। दोनों ने कुछ देर बात की और सलमान ने सारी स्थिति अजय को बताई। 
 
यदि दोनों फिल्मों का विषय एक ही है तो सलमान और अजय अब मिलजुल कर रास्ता निकालेंगे।