गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ruhan Rajput, Dil Mera, Singer
Written By

रूहान का नया लव सॉन्ग 'दिल मेरा' हुआ रिलीज़

रूहान का नया लव सॉन्ग 'दिल मेरा' हुआ रिलीज़ - Ruhan Rajput, Dil Mera, Singer
न्यूकमर एक्टर और मॉडल, रूहान राजपूत ने अपना न्यू म्यूजिक एल्बम लांच किया जिसमें रूहान राजपूत, तनीषा और मम्पा जैसे कलाकार शामिल हैं। इस म्यूजिक एल्बम के संगीत निर्देशक, गीतकार और गायक रवि चौधरी हैं। म्यूजिक एल्बम ‘दिल मेरा’ 4 जनवरी, 2019 को मुंबई में रिलीज़ हुआ।
 
रूहान ने अपने अनुभव के बारे में बताया, “यह गाना एक सुंदर लव स्टोरी को दर्शाता है और मुझे इस सांग का एक हिस्सा बनकर बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ। चाहे शूटिंग फिल्म की हो या म्यूजिक एल्बम की, मेरे लिए यह सीखने की यात्रा रही है। तनीषा और मम्पा जैसे कलीग्स के साथ काम करना बहुत मजेदार होता है। मुझे उम्मीद है कि मेरे पिछले सभी म्यूजिक एलबम्स की तरह ‘दिल मेरा’ भी मेरे सभी फैन्स और म्यूजिक क्रिटिक्सद्वारा पसंद किया जाएगा।'  
 
सॉंग ‘दिल मेरा’ एक सिंगर की कहानी है, जिसे प्यार में विश्वासघात मिलता है और संगीत के माध्यम से वह अपने दर्द को भूलने की कोशिश करता है। भविष्य में उसके लिए किस्मत के पास क्या है, इस बात से वह अनजान है। इस गाने की शूटिंग के लिए कोलकाता को एक उपयुक्त स्थल के रूप में चुना गया क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि भारत में संगीत की जड़ कोलकाता है।
 
रुहान राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत प्रवत राउत की फिल्म प्रारब्ध से की थी और उसके बाद उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘खिड़की का परदा’ और ‘सइयां रे’ जैसे तीन म्यूजिक एल्बम किए। 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला वायरल हो रहा है : हम क्या गोबर खाते हैं?