सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rohit Shetty unfollows Katrina Kaif on Instagram after his nobody will notice Katrina comment
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (15:04 IST)

‘तुम्हें कौन देखेगा’ बोलने के बाद रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

‘तुम्हें कौन देखेगा’ बोलने के बाद रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो! - Rohit Shetty unfollows Katrina Kaif on Instagram  after his nobody will notice Katrina comment
‘सूर्यवंशी’ के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्‍म की एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण काफी चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी द्वारा कैटरीना कैफ को ‘तुम्हें कौन देखेगा’ बोलना एक्ट्रेस के फैंस को नगवार गुजरी और उन्होंने #ShameOnRohitShetty ट्रेंड कर दिया। हालांकि कैटरीना, रोहित शेट्टी के सपोर्ट में भी आई थीं। लेकिन अब खबरें हैं कि रोहित शेट्टी ने कैटरीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कैटरीना को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, कैटरीना अभी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं।
 


रोहित शे्टटी ने क्या कहा था?
 
एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से जब पूछा गया था कि ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान आप मॉनिटर पर किस एक्टर पर फोकस करते थे तो उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर तीनों पर(अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह)। आपको टेक को तीन बार देखना पड़ता है। ब्लास्ट वाले सीन में कैटरीना कैफ भी हैं। अगर आप ध्यान से देखें तो वह उस दौरान आंखें झपका देती हैं। चौथे टेक के बाद वह मुझसे आकर बोलीं-क्या हम एक और टेक ले सकते हैं तो मैंने उनसे कहा कैटरीना मैं तुम्हें ईमानदारी से कहूं तो कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है जिसपर वह मुझसे बोलीं-तुम ऐसे कैसे बोल सकते हो?और मैंने कहा, तीन लड़के चल रहे हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा और मैंने शॉट वैसे ही रख लिया।
 


कैटरीना ने क्या दी सफाई?
 
कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस पूरे विवाद पर अपना स्पष्टिकरण देते हुए लिखा- “दोस्तों और शुभचिंतकों, मैं ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स पर कमेंट नहीं करती लेकिन इस मामले में जिसमें रोहित सर ने कमेंट किया है, उसे गलत समझ लिया गया है। मैंने शॉट के दौरान अपनी आंखें झपका ली थीं और रोहित सर ने कहा था, एक फ्रेम में चार लोग हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है ऐसे में कोई भी तुम्हारा आंखें बंद कर लेना नोटिस नहीं करेगा। इसके बावजूद हमने एक और टेक किया था। मैं रोहित सर से बहुत अच्छी दोस्त्ती शेयर करती हूं और सिनेमा, किरदार को लेकर उनसे हमेशा डिस्कशन होते रहते हैं। वह हमेशा एक दोस्त की तरह सलाह देते हैं। इस कमेंट को बिलकुल ही गलत संदर्भ में ले लिया गया। उम्मीद करती हूं आप सबका दिन अच्छा हो।”
 

‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का मन बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में गेस्ट अपियरेंस करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Effect: ‘थॉर’ एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने रद्द किया भारत दौरा