• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rimi Sen, Bigg Boss, TV
Written By

BIG BOSS : रिमी सेन सबसे महंगी मेहमान

रिमी सेन
रिमी सेन बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर अपने घर जाना चाहती हैं, लेकिन उनके प्रशंसक वोट देकर रिमी की यह ख्वाहिश को पूरा नहीं होने दे रहे हैं। रिमी चुपचाप बैठी रहती हैं। न ही वे मनोरंजन करती हैं और न ही टास्क में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। रिमी ने कहा था कि उन्हें लगा कि बिग बॉस में सब कुछ स्क्रिप्टेड होता होगा, लेकिन शो में हिस्सा लेने के बाद उन्हें मालूम चला कि ऐसा कुछ भी नहीं है। 
खास बात यह है कि जिस बिग बॉस शो से वे इतना नफरत कर रही हैं उसमें हिस्सा लेने के बदले में उन्हें दो करोड़ रुपये मिले हैं। कहा जा रहा है कि किसी भी भारतीय को बिग बॉस शो में इतनी ज्यादा रकम पहले कभी नहीं चुकाई गई। इस शो के खिताब जीतने वाले को पचास लाख रुपये मिलेंगे, जो रिमी की फीस से बहुत कम है।