• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. richa chadha begins shooting for her first international project aaina
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (15:17 IST)

अली फजल के बाद ऋचा चड्ढा करने जा रही इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू, 'आइना' में आएंगी नजर

अली फजल के बाद ऋचा चड्ढा करने जा रही इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू, 'आइना' में आएंगी नजर | richa chadha begins shooting for her first international project aaina
Richa Chadha International Debut: बॉलीवुड एक्टर अली फजल के बाद अब उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा भी इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। ऋचा फिल्म 'आइना' के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ऋचा ने फिल्म आईना की शूटिंग शुरू कर दी है और इसमें वह क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया फेम विलियम मोसले के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।
 
फिल्म 'आइना' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग अभी यूके में चल रही है और लंदन शेड्यूल के बाद इसे भारत में अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा। यह फिल्म एक इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट है।
 
इस फिल्म को लेकर ऋचा ने कहा, मैंने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ स्क्रिप्ट पढ़ी थीं लेकिन कुछ भी अच्छी नहीं लग रही थी। जब आइना मेरे पास आई, तो मुझे पता था कि यह वही है और अब, जैसा कि आखिरकार हो रहा है, मैं बेहद रोमांचित हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट तैयार की है और आइना उसके लिए बिल्कुल उपयुक्त थी।फिल्म की पूरी शूटिंग यूके में हुई है और उनकी कार्य संस्कृति हमारी तुलना में बहुत अलग है। इसलिए, भारतीय फिल्म उद्योग में कई वर्षों के अनुभव के साथ भी, मुझे एक फ्रेशर जैसा महसूस हो रहा है।
 
बता दें कि ऋचा चड्ढा के पति अली फजल कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नजर आ चुकेहैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडो-अमेरिकी प्रोजेक्ट 'द अदर एंड ऑफ लाइन' से की थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दुलकर सलमान-जसलीन रॉयल का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'हीरिये' रिलीज