• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rhea kapoor guneet monga and tahira kashyap to host special screening of the married woman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (17:50 IST)

रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप करेंगी 'द मैरिड वुमन' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट

रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप करेंगी 'द मैरिड वुमन' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट - rhea kapoor guneet monga and tahira kashyap to host special screening of the married woman
ऑल्ट बालाजी का शो 'द मैरिड वुमन' अपने लॉन्च से बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है, ऐसे में चर्चित-शो के प्रति उत्साह अपने चरम पर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस- 8 मार्च को लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए निर्धारित, एकता कपूर द्वारा शो के हाल ही में पोस्ट किए गए ट्रेलर में ऋद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आ रही हैं।

 
ट्रेलर ने दर्शकों, फ्रेटर्निटी और आलोचकों को अपनी प्रगतिशील और पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट के लिए समान रूप से प्रभावित कर लिया है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना सहित मनोरंजन बिरादरी की कुछ सबसे प्रसिद्ध महिलाएं, शो लॉन्च से एक दिन पहले 7 मार्च को मुंबई में शो की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करना चाहती हैं। 
 
हाल ही में एकता कपूर, गुनीत मोंगा, ताहिरा कश्यप खुराना और रुचिका कपूर ने इस साल जनवरी में 'इंडियन वूमेन राइजिंग - ए सिनेमा कलेक्टिव' नाम से एक पहल शुरू की है, जो महिला निर्देशकों को फलने-फूलने और आगे आने के लिए प्रेरित करती है।
 
चूंकि, 'द मैरिड वुमन' महिलाओं और उनकी पसंद के इर्द-गिर्द घूमती एक आकांक्षात्मक कहानी के साथ एक बहुत ही अलग शो है, ऐसे में रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना इस शो की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी के लिए एक साथ आ गयी हैं। 
 
एक शो जो सामाजिक कंडीशनिंग के बीच खुद को खोजने के बारे में बात करता है, उसने निश्चित रूप से इन पॉवरफुल महिलाओं की तिकड़ी को आकर्षित कर लिया है। वे प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर की पुस्तक 'द मैरिड वुमन' पर आधारित ओटीटी डिसरपटर और कंटेंट क्वीन एकता कपूर को अपना समर्थन देने के लिए एक साथ आए है। 
 
'द मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है। शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करैक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
रवि दुबे ने किया खुलासा, पर्सनल लाइफ में निया शर्मा और अचिंत कौर संग ऐसा है रिश्ता