सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. renuka swamy murder case karnataka high court grants interim bail darshan undergo surgery
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (13:15 IST)

रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन को मिली राहत, मेडिकल ग्राउंड पर कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

renuka swamy murder case karnataka high court grants interim bail darshan undergo surgery - renuka swamy murder case karnataka high court grants interim bail darshan undergo surgery
कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन थूगुदीपा पर मर्डर का गंभीर आरोप लगा है। रेशुका स्वामी की हत्या के मामले में दर्शन बीते चार महीने से जेल में बंद है। इस हत्याकांड में कुल 15 आरोपी है, जिसमें दर्शन थ़गुदीपा मुख्य आरोपी है। ये हत्या जून के महीने में हुई थी। 
 
अब रेणुका स्वामी हत्या मामले में दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने दर्शन थूगुदीपा को रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी है। जस्टिस एस. विश्वजीत शेट्टी की पीठ ने दर्शन को मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी।
 
कोर्ट ने एक्टर की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट सी वी नागेश और स्टेट पब्लिक प्रोसेक्यूटर पी. प्रसन्ना कुमार की डीटेल में दलीलें सुनने के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को आदेश सुरक्षित रख लिया था। अब बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने दर्शन को 6 हफ्तों की जमानत दे दी है। 
 
दर्शन के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि उनके दोनों पैरों में सुन्न होने जैसी हरकतें हो रही हैं। दर्शन के वकील ने कहा था कि मैसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में दर्शन का इलाज कराना चाहते हैं। वहीं इस मामले में पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने विरोध किया था। 
 
बता दें कि दर्शन को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी बल्लारी जेल में हैं। सेशन कोर्ट ने 21 सितंबर को दर्शन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 18 के घर में दिवाली होगी खास, सलमान के साथ टाइगर श्रॉफ मचाएंगे धमाल, वीकेंड का वार का टाइम भी हुआ चेंज