शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rasika dugal is happy to be a part of the comedy film lootcase
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (16:41 IST)

कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' का हिस्सा बनकर खुश हैं रसिका दुग्गल, बोलीं- नया अनुभव रहा

Rasika Dugal
अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने एक्टिंग स्किल से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वे इस लॉकडाउन की परिस्थिति में घर से काम कर रही हैं, और पहली बार रसिका लूटकेस जैसी कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनी हैं। वे फिल्म लूटकेस में अहम भूमिका में नजर आएंगी।

 
रसिका फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह फिल्म उनकी पहली कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट ‍फिल्म है। इससे पहले वे हामिद और मंटो जैसी फिल्मों में इंटेंस किरदार में नजर आई हैं। रसिका का मानना है कि लुटकेस उनके लिए एक नया अनुभव रहा।
 
रसिका ने कहा, लुटकेस की शूटिंग की शुरुआत दिल्ली क्राइम की शूटिंग खत्म होने के ठीक बाद हुई। दिल्ली क्राइम जैसी गंभीर कहानी के बाद शायद मुझे लूटकेस जैसे हल्केपन की जरूरत थी। स्क्रिप्ट में ही इतनी मस्ती मौजूद थी कि हंसते और मज़ाक करते करते फिल्म भी बन गई इस फिल्म में मेरे सीन्स ज्यादा से ज़्यादा कुनाल और आर्यन के साथ हैं और दोनों की ही कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। मैंने इस फिल्म की शूटिंग को बहुत एंजॉय किया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रसिका ए सूटेबल बॉय, मिर्ज़ापुर सीजन 2, दिल्ली क्राइम सीजन 2 और लॉर्ड कर्ज़न की हवेली में नज़र आएंगी। उनके कुछ प्रोजेक्ट्स की अभी तक घोषणा नहीं कि गई है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत केस : कंगना रनौट बोलीं- आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री