गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh reaction on casting as don 3 replacing shahrukh and amitabh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (14:53 IST)

बचपन से डॉन बनना चाहते थे रणवीर सिंह! चाइल्डहुड तस्वीरें शेयर करके बोले- बिग बी-एसआरके को कराएंगे गर्व महसूस

बचपन से डॉन बनना चाहते थे रणवीर सिंह! चाइल्डहुड तस्वीरें शेयर करके बोले- बिग बी-एसआरके को कराएंगे गर्व महसूस | ranveer singh reaction on casting as don 3 replacing shahrukh and amitabh
Ranveer Singh Don 3: फरहान अख्तर की हिट फ्रेंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। 'डॉन 3' में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान पर्दे पर डॉन बन चुके हैं। 'डॉन 3' में रणवीर सिंह की एंट्री पर यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं।
 
वहीं अब रणवीर सिंह ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करके एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। शेयर की गई तस्वीरों में छोटे से क्यूट रणवीर हाथ में पिस्तौल पकड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर का कहना है कि वह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को भी गर्व महसूस कराएंगे 
 
रणवीर सिंह ने लिखा, मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था। एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्मों से प्यार हो गया, और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान - हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.T को देखता और उनकी पूजा करता था।
 
उन्होंने लिखा, मैंने बड़ा होकर उनके जैसा बनने का सपना देखा था। यही कारण है कि मैं एक एक्टर और 'हिंदी फिल्म हीरो' बनना चाहता था। मेरे जीवन पर उनके प्रभाव को कम करके आंका नहीं जा सकता। उन्होंने उस व्यक्ति और अभिनेता को आकार दिया है जो मैं हूं। उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरे बचपन के सपने की अभिव्यक्ति है।  
 
रणवीर ने लिखा, मैं समझता हूं कि डॉन लेगेसी का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले कई सालों में कई किरदारों को दिया है। मुझे यह सम्मानजनक पद सौंपने और मुझ पर विश्वास करने के लिए फरहान और रितेश को धन्यवाद। मुझे आशा है कि मैं आपके विश्वास और दृढ़ विश्वास पर खरा उतर सकूंगा।
 
रणवीर ने आगे लिखा, मेरे दो सुपरनोवा, द बिग बी और एसआरके, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूंगा और मेरे प्रिय दर्शकों, हमेशा की तरह, मैं आपसे वादा करता हूं... कि मैं 'डॉन' में... और उसके रूप में... आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करूंगा। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का गाना 'दिल का टेलीफोन 2.0' हुआ रिलीज