गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rani Mukharjee, Mardaani 2, Hichki
Written By

'हिचकी' के बाद दोबारा मर्दानी बनेंगी रानी मुखर्जी

'हिचकी' के बाद दोबारा मर्दानी बनेंगी रानी मुखर्जी - Rani Mukharjee, Mardaani 2, Hichki
मर्दानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। वे फिल्म 'हिचकी' में नज़र आने वाली हैं जिसमें उन्होंने एक बीमारी से पीड़ित टीचर है जो बच्चों की दुनिया बदलना चाहती है। पिछली कुछ फिल्में उन्होंने सोशल इश्युज को लेकर ही की हैं। एक बार फिर वे मर्दाना अवतार में नज़र आने वाली हैं।  
 
'हिचकी' के पहले वे 2014 में पुलिस ऑफिसर बनी एक फिल्म 'मर्दानी' में नज़र आई थीं जिसमें अपने बल से उन्होंने लड़कियों की तस्करी का पर्दाफाश किया था। इस रूप में उन्हें दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी बेहद पसंद किया था। अब खबर है कि वे इस फिल्म के सीक्वेल यानी मर्दानी 2 में नज़र आ सकती हैं। 
 
रानी ने इसे लेकर कहा कि मैं मर्दानी 2 को सिर्फ आगे बढ़ाने के लिए नहीं कर सकती। इसके लिए मुझे समझना होगा। अगर प्रभावशाली स्क्रिप्ट मिली तो मैं ज़रूर मर्दानी 2 करुंगी। एक अच्छी स्क्रिप्ट होना बेहद ज़रुरी है। 
 
लगता है रानी अब एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में देने के मूड में हैं। फिलहाल तो वे अपनी अगली फिल्म 'हिचकी' का इंतज़ार कर रही हैं। 23 मार्च 2018 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्युस और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने निर्देशित किया है। 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में होली