Unlock 1.0: रणबीर कपूर और संजय दत्त जल्द शुरू करेंगे ‘शमशेरा’ की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक 1.0 में फिल्मकारों को शूटिंग करने की अनुमति दे दी है और यशराज बैनर जल्द ही अपनी इस फिल्म का पैचवर्क खत्म करने के मूड में है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘शमशेरा’ उन फिल्मों में से एक है, जिनकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद सबसे पहले शुरू होने जा रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शमशेरा के अहम हिस्सों की शूटिंग लॉकडाउन लागू होने से पहले ही लगभग पूरी हो चुकी थी। अभी बस चार दिनों का काम ही बचा है। डायरेक्टर करण मल्होत्रा और उनकी टीम ने लॉकडाउन के दौरान फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू कर दिया था। अब करण मल्होत्रा ने आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि वो जल्द से जल्द स्टूडियो में बची हुई शूटिंग और पैचवर्क पर काम शुरू करेंगे।
![](https://wd-image.webdunia.com/image-conversion/process-aws.php?url=https:https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/_media/hi/img/article/2018-05/07/full/1525673995-8725.jpg&w=&h=&outtype=webp)
करण मल्होत्रा ने अभी तक शूटिंग डेट्स पर फैसला नहीं लिया है। अभी मेकर्स को प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की तरफ से शूटिंग शुरू करने का अप्रूवल का इंतजार है।
बता दें, ‘शमशेरा’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें संजय दत्त नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। रणबीर कपूर के अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी।