मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati and miheeka bajaj marriage might be postponed due to corona virus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (12:44 IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पोस्टपोन हुई राणा दग्गुबाती और मिहिका की शादी!

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पोस्टपोन हुई राणा दग्गुबाती और मिहिका की शादी! - rana daggubati and miheeka bajaj marriage might be postponed due to corona virus
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने कुछ दिन पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सगाई की थी। सगाई के बाद एक्टर के पिता सुरेश बाबू ने खुलासा किया था कि दोनों की शादी 8 अगस्त को होंगी। अब खबर है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इनकी शादी की डेट टल गई है।

 
खबरों के अनुसार हैदराबाद में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से इस जोड़े के परिवार और रिश्तेदार शादी की तारीख को लेकर चिंतित हैं। परिवार वालों का विचार है कि वह इस शादी को एक बड़े त्योहार के रूप में करना चाहते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते शायद ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं हो पाएगा। इसलिए, वह शादी को कुछ और महीने आगे खिसकाना चाहते हैं।
 
फिलहाल शादी की तारीफ को लेकर अभी राणा दग्गुबती या मिहिका की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि राणा दग्गुबाती और मिहिका की 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी होनी तय थी। राणा के पिता सुरेश बाबु ने कहा था कि इस शादी समारोह में दोनों ही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए दोनों परिवारों के करीबी सदस्य शामिल होंगे।
 
बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। वहीं, राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं। फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान हासिल हुई।
ये भी पढ़ें
'कौन बनेगा करोड़पति 12' ने बनाया नया रिकॉर्ड, डिजिटल ऑडिशन के लिए आई इतनी एंट्री