गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Charan wants to play Virat Kohli on Big Screen
Written By

विराट कोहली का रोल अदा करना चाहता है ये एक्टर

विराट कोहली का रोल अदा करना चाहता है ये एक्टर | Ram Charan wants to play Virat Kohli on Big Screen
विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार और सबसे पॉपुलर क्रिकेटर हैं। अपनी प्रतिभा का लोहा उन्होंने न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी मनवाया है। देर-सबेर ही सही, उन पर फिल्म जरूर बनेगी। शायद उनके रिटायर होने के बाद, लेकिन चर्चा तो अभी से चल पड़ी है। 


 
हाल ही में एक फिल्म अभिनेता से पूछा गया कि वे किस तरह का रोल अदा करना पसंद करेंगे? क्या उनका ड्रीम रोल है? किस क्रिकेटर की भूमिका निभाना पसंद करेंगे? इस पर उसने विराट कोहली का नाम लिया। 
 
इस अभिनेता का नाम है रामचरण, जिन पर फिल्माए गीत 'नाटू नाटू' की इन दिनों धूम है। रामचरण का कहना है कि उन्हें यदि मौका मिलता है तो वे क्रिकेटर विराट कोहली का रोल अदा करना चाहेंगे। साथ ही वे यह कहने से भी नहीं चूके कि वे थोड़ा-थोड़ा विराट कोहली जैसा दिखते हैं इसलिए भी इस रोल के लिए हकदार हैं। 
ये भी पढ़ें
Pathaan on OTT: पठान ने शाहरुख खान के फैंस को दिया सरप्राइज, 22 मार्च को इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज