गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant crying for mika singh leave for dubai to relief
Written By

मीका की हरकतों से परेशान होकर रोईं राखी सावंत, बोली- इतने पंगे क्यों करते हो?

मीका की हरकतों से परेशान होकर रोईं राखी सावंत, बोली- इतने पंगे क्यों करते हो? - rakhi sawant crying for mika singh leave for dubai to relief
सिंगर मीका सिंह फिर विवादों में फंस गए है। उन पर 17 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद दुबई पुलिस ने मीका को हिरासत में ले लिया है। मीका की इन हरकतों के बारे में जब राखी सावंत को पता चला तो वह परेशान होकर रोने लगीं।
 
राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में राखी कह रही हैं कि मीका तुम इतने लफड़े करते हो ना, मैं दुबई का वीजा ढूंढ रही हूं, अभी मैं आ रही हूं तुम्हें छुड़ाने के लिए। वहीं, राखी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी मीका पर बोलते हुए कहा, आप मेरे दोस्त हो, क्यों मेरी इज्जत से खेल रहे हो। 
 
इस दौरान राखी ने अपनी और मीका की 10 साल पुरानी किसिंग कंट्रोवर्सी का भी जिक्र किया। राखी ने कहा, तुम्हे पात है ना ये दुबई पुलिस है मुंबई पुलिस नहीं। 10 साल पहले जब मैंने मुंबई पुलिस से शिकायत कराई थी। तब पुलिस कुछ नहीं कर पाई थी। लेकिन दुबई पुलिस ऐसा नहीं करेगी। वहां की पुलिस बहुत स्ट्रॉन्ग है।
 
राखी ने मीका से सवाल पूछते हुए कहा कि तुम्हारी दिक्कत क्या है? तुम क्यों 17 साल की लड़कियों को छेड़ते हो? कभी किसी को थप्पड़ मार देते हो। इतने पंगे क्यों करते हो। मुझे बहुत तकलीफ हो रही है। क्यों छेड़ते हो तुम लड़कियों को?
 
मीका यूएई में सिंगिंग परफॉर्मेंस के सिलसिले में दुबई पहुंचे थे। इस बीच एक ब्राजीलियन युवती ने मीका पर आरोप लगाए हैं कि मीका उन्हें आपत्त‍िजनक तस्वीरें भेजते थे। दुबई पुलिस ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि उन्होंने मीका को हिरासत में लिया है। फिलहाल मीका के दोस्त उन्हें रिहा कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सोने से पहले यह काम करते हैं सलमान खान, जानकर रह जाएंगे हैरान