रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant asks fans for their kidney video goes viral
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (15:37 IST)

राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर की ऐसी डिमांड, फैंस के छूट गए पसीने

राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर की ऐसी डिमांड, फैंस के छूट गए पसीने | rakhi sawant asks fans for their kidney video goes viral
ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया हो या पब्लिक अपीयरेंस राखी सावंत का जलवा हमेशा बरकरार रहता है। उनका हरफनमौला अंदाज सभी के दिलों को भाता है। राखी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर या कह जाती है, जिससे वह सूर्खियों में बनी रहती हैं।

 
राखी सावंत ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर अपने फैंस से कुछ ऐसी डिमांड कर दी है, जिससे सभी के पसीने छूट गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को राखी ने खुद शूट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं, 'मेरी आईडी पर ये दिल मत भेजा करो यार। किडनी भेजो किडनी। आईफोन लेना है मुझे, भेजो जल्दी, नया वाला आईफोन 13 प्रो।'
 
राखी के इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर फनी कमेंट्स भी दे रहे हैं। एक यूजर ने राखी को सुझाव देते हुए लिखा है, सलमान खान से मांग लो, वह आपको एक नया आईफोन भेज देंगे। एक अन्य ने लिखा, इतना पैसा कमाते तो हो आप और कितना चाहिए।
 
इससे पहले राखी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हद से ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहन काउच पर बैठी पोज देती नजर आ रही थीं। कहने की जरूरत नहीं है कि लोगों को राखी का यह अंदाज भी काफी निराला लगा।
 
ये भी पढ़ें
पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स