मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rakhi Sawant, Aadivasi look, FIR,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (15:32 IST)

राखी सावंत को 'आदिवासी लुक' बताना पड़ा महंगा, हो सकती है गिरफ्तारी

Rakhi Sawant
बड़बोलापन अक्सर भारी पड़ जाता है, लेकिन राखी सावंत हैं कि मानती नहीं। जहां मौका मिला जो मुंह में आया बोल देती हैं। इस कारण कई बार मुसीबत में फंसी हैं और एक बार फिर फंस गई हैं। गिरफ्तारी तक हो सकती है। 
 
हुआ यूं कि राखी ने अपना एक वीडियो शेयर किया। उनकी ड्रेस अतरंगी है। राखी ने अपने लुक के बारे में ही बोलना शुरू कर दिया और इसे 'आदिवासी लुक' बता दिया। 
 
इस वीडियो में वे कहती हैं- 'आप मेरा जो लुक देख रहे हैं ये है ट्राइबल लुक... पूरा आदिवासी जिसको हम कहते हैं।' यही बात कुछ लोगों को खटक गई। उनका कहना है कि राखी सावंत ने आदिवासियों का मजाक उड़ाया है। 
 
सरना समिति ने इस पर आपत्ति लेते हुए राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि राखी ने अपनी ड्रास को आदिवासियों का लिबास बता कर आदिवासियों का अपमान किया है। इन्होंने राखी पर कार्रवाई की मांग की है और राखी सावंत का बहिष्कार करने को कहा है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'धाकड़' 20 मई को होगी रिलीज, कंगना और अर्जुन की भिड़ंत होगी देखने लायक