• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raju Shrivastava, Krushna Abhishek, Kapil Sharma, Sunil Grover
Written By

कपिल शर्मा के शो में कौन लेगा सुनील ग्रोवर की जगह?

Raju Shrivastava
सुनील ग्रोवर को मनाने की कोशिश जारी है क्योंकि वे कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने का मन बना चुके हैं। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे शो में कायम रहे, लेकिन इस बार अपमान कुछ ज्यादा ही हो गया है। शो के निर्माताओं को अपना शो जारी रखना है। सभी पहलू पर वे सोचते हैं। कभी सुनील नहीं माने तो? लिहाजा उनका स्थान कौन लेगा इसको लेकर खोज शुरू हो गई है। 
पहला नाम राजू श्रीवास्तव का उछला है। राजू टीवी का जाना-पहचाना चेहरा है। उन्हें सुनील की जगह फिट किया जा सकता है। हो सकता है कि वे कोई नया किरदार निभाएं। हालांकि राजू मना कर रहे हैं, लेकिन इतने बड़े टीवी शो का हिस्सा बनना और भारी भरकम फीस उनसे हां कहलवा सकती है। 

 
कृष्णा अभिषेक का नाम भी चर्चा में है। कृष्णा और कपिल शर्मा के बीच प्रतिद्वंद्विता रही है। कपिल के विरुद्ध अवसर मिलते ही कृष्णा आग उगलते रहते हैं, लेकिन कपिल-सुनील के विवाद पर उन्होंने आश्चर्यजनक तरीके से कपिल की तरफदारी की है। उन्हें भी शो से जोड़ा जा सकता है। संभव है कि कृष्णा तैयार भी हो जाएं क्योंकि वे यह मान चुके हैं कि कपिल को पछाड़ना उनके लिए मुश्किल है। कोशिश करके भी उन्होंने देख लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
जब अक्षय कुमार का हुआ चंबल के डाकुओं से सामना