रजनीकांत की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, बनी 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
jailer box office collection: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले दिन ही इसका कलेक्शन शानदार रहा है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
सचनिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन सारी भाषाओं का मिलाकर है। जेलर तमिलनाडु में 2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने वहां करीब 23 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वीकेंड पर 'जेलर' के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलने वाला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए रजनीकांत की फिल्म को ज्यादा समय नहीं लगेगा।
साउथ के सिनेमाघरों में रजनीकांत की जेलर को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगाकर खड़े हैं। जमकर आतिशबाजी हो रही है।
बता दें कि जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन के किया है। 'जेलर' को टक्कर देने के लिए शुक्रवार को 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।