शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Kaabil, Box Office
Written By

बॉक्स ऑफिस... रईस 150 करोड़ और काबिल सिर्फ 80 करोड़

बॉक्स ऑफिस... रईस 150 करोड़ और काबिल सिर्फ 80 करोड़ - Raees, Kaabil, Box Office
रईस और काबिल की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की धड़कन तेज होती जा रही है। दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं। बड़े सितारे फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म के प्रचार-प्रसार पर खूब पैसा खर्च किया जा रहा है। 


 
कोई भी इस मुठभेड़ से खुश नहीं है। निर्माताओं के साथ-साथ फिल्म उद्योग को भी नुकसान है। दोनों फिल्में यदि अलग-अलग तारीखों पर प्रदर्शित होती तो सिनेमाघर मालिकों और वितरकों को ज्यादा पैसा कमाने का अवसर मिलता। एक ही दिन फिल्म प्रदर्शित होने के कारण कमाई बंट जाएगी और नुकसान में दोनों फिल्में रहेंगी। अब इस युद्ध को टाला नहीं जा सकता क्योंकि सारी तैयारियां हो चुकी हैं। 

 
फिल्म विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सी फिल्म भारी पड़ेगी? कौन सी फिल्म ज्यादा व्यवसाय करेगी? लाइफ टाइम बिजनेस किस फिल्म का ज्यादा होगा? ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि ओपनिंग के मामले में रईस भारी पड़ेगी। रईस का ट्रेलर, काबिल के ट्रेलर की तुलना में ज्यादा पसंद किया गया। शाहरुख के लुक, रईस के डायलॉग ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता जगाई है। 

 
माना जा रहा है कि रईस का लाइफ टाइम बिजनेस 150 करोड़ के आसपास रहेगा, हालांकि इस आंकड़े से रईस के मेकर्स शायद ही संतुष्ट हों। दूसरी ओर 'काबिल' का लाइफ टाइम बिजनेस 80 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 'काबिल' के वितरक इस आंकड़े पर सुरक्षित जरूर हो जाएंगे, लेकिन कमाई नहीं होगी। दूसरी ओर काबिल के निर्माता ने रिलीज के पहले ही 66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सवाल अब प्रतिष्ठा का है और फिलहाल रईस थोड़ा आगे नजर आ रही है।