आर माधवन के बेटे ने भारत के लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पदक
एक्टर आर माधवन जितने टैलेंटेड हैं उतने ही टैलेंटेड उनके बेटे भी हैं। हालांकि 12 वर्षीय वेदांत फिल्मों में नहीं स्पोर्ट्स में शानदार हैं। हाल ही में माधवन के बेटे वेदांत ने भारत के लिए थाइलैंड में इंटरनेशनल ब्रॉन्ज़ अवॉर्ड हासिल किया है।
वेदांत ने भारत के लिए थाईलैंड एज ग्रुप स्विमिंग चैम्पियनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता। इस खुशखबरी को माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गर्व जताया है। माधवन ने बेटे वेदांत का पिक्चर अपलोड किया जिसमें वे मेडल और सेर्टिफिकेट लिए खड़े हैं। वे बहुत प्यारी मुस्कान के साथ पोज़ दे रहे हैं। साथ ही एक वीडियो भी है जिसमें उन्हें मेडल पहनाया जा रहा है।
इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा सरिता और मेरे लिए गर्व का पल, वेदांत ने थाईलैंड में एक अंतरराष्ट्रीय स्विम मीट में भारत के लिए अपना पहला पदक जीता है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।
मात्र 12 वर्ष की उम्र में देश के लिए यह पदक जीतना वाकई गर्व की बात है। वेदांत के साथ आर माधवन को शुभकामनाएं।