गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pushpa Star Allu Arjun walks out of Pan Masala endorsement
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (15:49 IST)

अल्लू अर्जुन ने पान मसाला विज्ञापन के करोड़ों का ऑफर ठुकराया, पुष्पा झुकेगा नहीं

Allu Arjun
पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के बीच फिल्म कलाकारों को साइन करने की होड़ है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ, रितिक रोशन जैसे तमाम बड़े कलाकार इन विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन ने पान मसाला बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन ठुकरा दिया है। 
 
सूत्रों का कहना है कि पुष्पा द राइज़ के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता पूरे भारत में फैल गई है। इसी का फायदा उठाने के लिए एक मशहूर पान मसाला कंपनी ने अल्लू को साइन करना चाहा। 
 
अल्लू को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन इसे ठुकराने में अल्लू ने पल भर की देर भी नहीं की। अल्लू नहीं चाहते कि वे ऐसे उत्पादों का विज्ञापन करे जो स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक हो, क्योंकि उनके द्वारा विज्ञापन करने पर उनके फैंस भी बिना सोचे-समझे पान मसाला खाना शुरू कर देते जिससे उनको नुकसान पहुंचता। 
 
अल्लू के इस फैसले पर फैंस झूम उठे। उनका कहना है कि स्टार हो तो अल्लू जैसा, जो अपने फैंस का पूरा-पूरा ख्याल रखता है। 
ये भी पढ़ें
अनन्या-ईशा-फातिमा के ये फोटो छाए रहे आज इंटरनेट पर: कोई साड़ी में लगी हॉट तो किसी को आए पुराने दिन याद