शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pulkit samrat begins shooting for film fukrey 3
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (16:27 IST)

पुलकित सम्राट ने शुरू की 'फुकरे 3' की शूटिंग, सेट से शेयर की तस्वीरें

पुलकित सम्राट ने शुरू की 'फुकरे 3' की शूटिंग, सेट से शेयर की तस्वीरें - pulkit samrat begins shooting for film fukrey 3
'फुकरे' बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के दो पार्ट बनाए जा चुके हैं। बीते दिनों फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू हो गई हैहै। अब पुलकित सम्राट ने भी दिल्ली में फुकरे 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
पुलकित सम्राट ने फिल्म के सेट से दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह को-स्टार वरुण शर्मा, मनजोत सिंह के साथ दिख रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को पुलकित ने फिल्म निर्माता और को-स्टार को टैग करते हुए लिखा, 'फुकरे 3  आपकी सेवा में।' इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि फिल्म फुकरे 3 को मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित कर रहे हैं। इसमें पुलकित के अलावा ऋचा चड्ढा, पकंज त्रिपाठी, वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि बिजी शेड्यूल के कारण अली फजल इस बार 'फुकरे' का हिस्सा नहीं होंगे।
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बापूजी ने इतनी बार मुंडवाया था सिर, हो गई थी बीमारी