बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanka Chopra, Hindi Film
Written By

प्रियंका के साथ कौन है यह हॉट आदमी?

प्रियंका के साथ कौन है यह हॉट आदमी? - Priyanka Chopra, Hindi Film
गोल्डन ग्लोब में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने हर किसी को प्रभावित किया है। उनकी तस्वीरें भी बेहतरीन हैं और लोगों का ध्यान खूब अपनी ओर खींच रही हैं। 

 
गोल्डन ग्लोब्स ने एक ब्लैक एंड व्हाइट इमेज रिलीज की है, जिसमें पीसी एक हैंडसम आदमी के साथ नजर आ रही हैं, जिसने उन्हें पीछे से बडे ही प्यार से पकड़ रखा है। यह आदमी और कोई नहीं बल्कि डेपर ज्योफ्री डीन मोर्गन हैं। जिसने बिली बॉब थोरंटोन के साथ गोलिएथ को बेस्ट टीवी एक्टर का अवॉर्ड दिया था। साथ थी पीसी और यह तस्वीर इसी वक्त खींची गई थी। 
 
इस तस्वीर में दोनों की केमेस्ट्री इतना जबरदस्त है कि इनके प्रशंसक दोनों स्टार को कभी ऑन-स्क्रीन एक साथ देखना चाहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमायरा ने जैकी चेन को सिखा दी गालियां