गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyank sharma attacked by unidentified man at hospital actor files complaint
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अगस्त 2022 (17:13 IST)

'बिग बॉस' फेम प्रियांक शर्मा पर अस्पताल में हुआ हमला, एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत

Bigg Boss Fame
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा पर गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक शख्स ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें कुछ चोटें भी आई। यह मामला 30 जुलाई का है। प्रियांक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियांक ने कहा, मैं अपने पेरेंट्स चेकअप कराने गया था। हम अस्पताल के कैंपस से बाहर निकल ही रहे थे, तभी अचानक एक आदमी ने मुझ पर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया। वह इस कदर चौंक गए कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया।
 
प्रियांक ने बताया है कि वो हमला करने वाले इस शख्स को पहचानते भी नहीं थे। अचानक हुए इस हमले से बचने के लिए प्रियांक तैयार ही नहीं थे जिसकी वजह से हॉस्पिटल के कुछ लोगों ने उन्हें बचाया। जिस व्यक्ति ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की वह भाग गया। 
 
प्रियांक ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। प्रियांक को कड़ी मशक्त के बाद जाकर फोटोज मिल पाए। प्रियांक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया है। 
ये भी पढ़ें
'लाल सिंह चड्ढा' की ओटीटी रिलीज को लेकर आमिर खान ने कही यह बात