सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prince narula and yuvika chaudhary honeymoon photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (14:13 IST)

लव बर्ड्स प्रिंस-युविका हनीमून मनाने पहुंचे मालदीव, देखिए फोटो

लव बर्ड्स प्रिंस-युविका हनीमून मनाने पहुंचे मालदीव, देखिए फोटो - prince narula and yuvika chaudhary honeymoon photos
टीवी के पॉपुलर लव बर्ड्स प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में 12 अक्टूबर को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी की हैं। इन दिनों ये कपल मालदीव में हनीमून मनाने पहुंचा है। 
 
प्रिंस-युविका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहें हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं। दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी के हर कार्यक्रम के वीडियो और तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 
 
प्रिंस ने मालदीव से युविका के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सनसेट्स हमेशा एक क्रूज पर बेहतर होता है और साथ में अगर खूबसूरत वाइफ हो तो यह और भी शानदार हो जाता है।
 
युविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रिस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा No matter the view, I want to see it with you 
 
इस फोटो में युविका पूल में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरा भागना सिर्फ एक नाव में जाना और प्रिंस नारुला के साथ मालदीव में गायब होना है।
(Photo- Instagram) 
ये भी पढ़ें
फराह खान को ज़रूरत है दोस्तों की, यह पिक्चर है सबूत