रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prince narula and yuvika chaudhary blessed with a baby girl on karwa chauth
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (11:15 IST)

प्रिंस नरुला के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी युविका चौधरी ने दिया बेटी को जन्म

prince narula and yuvika chaudhary blessed with a baby girl on karwa chauth - prince narula and yuvika chaudhary blessed with a baby girl on karwa chauth
टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के घर किलकारियां गूंज गई है। युविका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म‍ दिया है। खबरों के अनुसार वह करवा चौथ की शाम एक बेटी की मां बनी हैं। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रिंस के पिता जोगिंदर नरुला ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि हां, बेटी ने जन्म लिया है और हम बहुत खुश हैं।
 
बता दें कि प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 9' में हुईथी। दोनों भी पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रिंस और युविका ने साल 2016 में सगाई कर थी। दोनों ने 2018 में सात फेरे लिए थे। 
 
युविका ने एक इंटरव्यू में अपने पहले बच्चे के लिए आईवीएफ चुनने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं चाहती थी कि प्रिंस का करियर अच्छे से चले और हमने परिवार नियोजन को आगे बढ़ाया। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि समय के साथ आपका शरीर और उम्र बहुत सी चीजों का साथ नहीं देते। 
 
उन्होंने कहा, जब हमने पता लगाना शुरू किया तो मैंने प्रिंस से बात की कि मैं क्या चाहती हूं। आईवीएफ चुनने के लिए मैं प्रिंस के करियर को मुश्किल में नहीं डालना चाहती थी इसलिए हमने आईवीएफ के जरिए सेफ प्रेग्नेंसी करने का सोचा।
ये भी पढ़ें
सलमान खान को नहीं पता था काले हिरण को पूजता है बिश्नोई समाज, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- लॉरेंस से मांगूंगी माफी