सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ekta kapoor and shobha kapoor in legal trouble complaint filed under pocso act gandi baat series controversies
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (15:52 IST)

गंदी बात की वजह से मुश्किल में फंसीं एकता कपूर और शोभा कपूर, POCSO के तहत मामला दर्ज

ekta kapoor and shobha kapoor in legal trouble complaint filed under pocso act gandi baat series controversies - ekta kapoor and shobha kapoor in legal trouble complaint filed under pocso act gandi baat series controversies
कंटेंट क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। एकता और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एकता और शोभा कपूर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' की वेब सीरीज 'गंदी बात' सीजन 6 में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखने का आरोप लगा है। 
 
एकता कपूर और शोभा कपूर इस एप के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं। हालांकि यह विवादित एपिसोड इस एप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
 
शिकायत के मुताबिक वेब सीरीज 'गंदी बात सीजन 6' में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं।
 
इन सभी आरोपों को मद्देनजर ये प्रतीत होता है कि पॉक्सो के साथ इस कंटेंट की वजह से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्टर 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट, अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनो का उल्लंघन किया गया है। 
 
हाल ही में बच्चों पर बनने वाली अश्लील फिल्मों पर अदालत की टिप्पणी के बाद एकता और शोभा कपूर के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं, वहीं शोभा कपूर इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।