रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video series hush hush premieres on september 22
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (16:35 IST)

प्राइम वीडियो लेकर आया ऑल वुमन सीरीज, इस दिन रिलीज होगी 'हश हश'

प्राइम वीडियो लेकर आया ऑल वुमन सीरीज, इस दिन रिलीज होगी 'हश हश' | prime video series hush hush premieres on september 22
फीमेल फॉरवर्ड स्टोरीज को बढ़ावा देते हुए प्राइम वीडियो ने अपनी महत्वाकांक्षी सीरीज 'हश हश' की लॉन्च डेट की घोषणा की है। इस सीरीज की पूरी कॉस्ट और क्रू को फीमेल्स ने लीड किया हैं। इस सीरीज के जरिए जूही चावला ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। 

 
विक्रम मल्होत्रा ​की अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज से जूही चावला के अलावा आयशा जुल्का भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। वहीं इसमें सोहा अली खान पटौदी, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। 
 
हश हश उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी पिक्चर परफेक्ट लाइफ तब खत्म होनी शुरू हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत के रहस्यों को सामने लाती है और हर उस चीज के लिए खतरा पैदा करती है जो उन्हें बहुत प्यारी है। झूठ, छल और फाइटिंग पेट्रीआर्की को एक्सप्लोर करती ये कहानी उस तूफान की खोज करती है जो इन महिलाओं की खूबसूरत और शांत दिखावटी दुनिया के पीछ छुपी होती है। 
 
हश हश को अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और क्रिटिकली अकलेम्ड डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने को-क्रिएट किया हैं। बता दें तनुजा चंद्रा करीब करीब सिंगल, संघर्ष, दुश्मन जैसी फिल्में दे चुके हैं। इस सीरीज को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से स्ट्रीम किया जा सकता हैं।
 
हश हश को और भी अनोखा बनाता है इसमें मुख्य रूप से महिलाओं का शामिल होना। इसमें प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, को-प्रोड्यूसर से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन और यहां तक की सिक्योरिटी फंक्शन तक में हर डिपार्टमेंट में फीमेल्स ही नजर आएंगी। 
 
विक्रम मल्होत्रा ​​की अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और अकलेम्ड निर्देशक तनुजा चंद्रा द्वारा सह-निर्मित, हश हश का प्रीमियर 22 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। सात-एपिसोड की इस थ्रिलर सीरीज में जूही चावला और आयशा जुल्का हैं, जो अपने स्ट्रीमिंग डेब्यू को मार्क करती हैं और सोहा अली खान पटौदी, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें
ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले 'विक्रम वेधा' का हुआ स्पेशल प्रिव्यू, मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी किया जारी